आज बात करने जा रहे है एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जिनका नाम आपने जरूर सुना होगा एक ऐसा व्यक्ति जो लगातार असफल हुआ किन्तु उसने कभी हार नही मानी और अपने कठिन परिश्रम से और लगातार प्रयास से अमेरिका का राष्ट्रपति बन गया हम बात कर रहे है अब्राहम लिंकन के बारे में । जी हां अब्राहम लिंकन ...
अब्राहम लिंकन एक किसान परिवार से थे एक साल तक स्कूल भी नही गए खुद से पढ़ना लिखना सीखा और वकील बन गए । एक सफल वकील बनने के पहले उन्होंने कई प्रकार की नोकरिया करी और धीरे धीरे राजनीती की तरफ मुड़े। अब्राहम लिंकन का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है उन्होंने अपने जीवन मे कई सारे संघर्षों का सामना किया है फिर भी कभी हार नही मानी और लगातार आई असफलता ओर चुनोतियों के बाउजूद भी वह अमेरिका के 16 वे राष्ट्रपति के रूप में चुने गए...
उन्होंने अपने जीवन में आई असफलता और संघर्ष से भरी बातो को लोगो को बताया है जो आज में आप लोगो के साथ शेयर करना चाहता हु....
कोई भी इतना काबिल नही है कि वो किसी पर उसकी इच्छा के विरूध्द हुकूमत कर सके!
शत्रु को खत्म करने का एक आसान तरीका यह है कि उसे अपना मित्र बना लो !
कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नही है !
में यह नही सोचता की ईश्वर मेरी तरफ है कि नही । मेरा ईश्वर की तरफ होना ज्यादा मायने रखता है !
में जितने के लिए प्रतिबद्ध नही हु लेकिन सही और सच्चा होने के लिए प्रतिबध्द हू !
जो लोग दूसरों में बुराई ढूंढते है उन्हें निश्चित तौर पर बुराई मिल ही जाती है !
हमेशा याद रखो आपका सफल होने का संकल्प ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है !
मेने हमेशा से यही पाया है की कड़ी सजा या न्याय की तुलना में दया ज्यादा अच्छा फल देता है !
जिनके पास माँ है , वो गरीब नही है !
किसी पेंड़ को काटने के लिए आप मुझे छहः घंटे दीजिए में 4 घंटे उस कुल्हाड़ी की धार करूँगा !
मैं धीरे चलता हूं लेकिन कभी पीछे की तरफ नही चलता हूं !
अगर शांति चाहते हो तो , लोकप्रियता से बचिए !
मैं जो कुछ भी हु या होने जा रहा हू उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है !
अगर ऐसा कुछ भी है जो एक इंसान सही कर सकता है तो में कहता हूं उसे करने दो !
उन्हें आलोचना करने का अधिकार है जिनके पास मदद करने का दिल है !
मैं तैयारी करता हू और किसी दिन मेरा मौका आ जाता है !
ये मेरा अनुभव रहा है कि जिन व्यक्तियों में अवगुण कम होते है उनमें गुण भी बहोत कम होते है !
बोल कर सभी संदेह दूर करने से अच्छा है की चुप रहकर लोगो की नजर में मूर्ख बन जाओ !
अगर आप एक बार अपने नागरिकों का भरोसा तोड़ दे तो फिर कभी जीवन में आप उनका आदर सम्मान नही पा सकोगें !
पहले निश्चित करले की तुम्हारे पैर सही दिशा में पड़े है तब वहा पर सीधे अकड़ कर खड़े हो !
एक मित्र वही है जिसके शत्रु वही है जो आपके शत्रु है !
प्रजातंत्र जनता का, जनता के द्वारा, और जनता के लिए चुनी गयी सरकार है !
जिंदगी के अंत में साल मायने नही रखते मायने ये रखता है की आप कितने दिन जिंदादिली से जिए !
आने वाले कल की जिम्मेदारियों के चक्कर में आप आज से मुह नही मोड़ सकते !
Nice
ReplyDeleteTysm mem🤗
DeleteGood content
ReplyDeleteAbraham konkan ek achhe rastrapati the or in ke bare me achha likhaa he aapne good job dear
ReplyDeleteNice Great content
ReplyDeletePost a Comment
if you have any dought . please let me know.