हेल्लो दोस्तो ,
  आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जिसका विज्ञान के जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिनके योगदान के कारण आज हम बहोत सारी सुविधाओं का लाभ उठा रहे है । हम बात कर रहे है अल्बर्ट आइंस्टीन की । जी हां अल्बर्ट आइंस्टीन ...
 आज हम विज्ञान के जिन चमत्कारों का उपयोग अपने दैनिक जीवन में कर रहे हैं,  इंटरनेट , सेटेलाइट के द्वारा जो जानकारियां प्राप्त हो रही हैं उन सभी आविष्कारों में अल्बर्ट आइंस्टीन का भी महान योगदान रहा है। उन्होंने सापेक्षता के सिद्धांत, द्रव्यमान ऊर्जा, समीकरण अणुओं की ब्राउनियन, गति प्रकाश के ऊष्मीय गुण,  विकिरण के सिद्धान्त,  गैस का क्वाण्टम सिद्धान्त आदि की बदौलत ही आज नए-नए आविष्कार संभव हो रहे हैं। इन्हें विश्व के सबसे बुद्धिमान व्यक्तियों में गिना जाता है ! इनके द्वारा दिए गए अनमोल विचार में आपके साथ शेयर करने जा रहा हु जो आपके लिए काफी लाभप्रद साबित होंगे।




  •  अनुभव ज्ञान का एक मात्र स्त्रोत है !

  • भविष्य एक उपहार नही है यह एक उप्लब्धि है !

  • जीवन एक साइकिल चलाने जैसी है , अपना संतुलन बनाए रखने के लिए आपको सतत चलना होगा !

  • मुझमें कुछ ज्यादा प्रतिभा नही है बस में चीजो को जानने के प्रति ज्यादा जिज्ञासु हूँ !

  • जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नही करी मतलब उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश भी नही करी !

  • एक सफल इंसान बनने के बजाए एक आदर्शवादी आदमी बनो !

  • ईश्वर के सामने हम सब एक समान ही बुद्धिमान भी है और एक समान मूर्ख भी !

  • यदि आप प्रशन्नता पूर्वक जीना चाहते हो तो इसे एक व्यक्ति या वस्तु के बजाय लक्ष्य से बांधो !



  • संयोग भगवान का बचा हुआ गोपनीय रास्ता है !

  • क्रोध मूर्खो को ज्यादा आता है !


  • बृद्धि का सही संकेत ज्ञान नही कल्पनाशीलता है !

  • यदि मानव जीवन को सुरक्षित रखना है तो हमे हमेशा नई सोच की आवश्यकता होगा !

  •  एक कुर्सी, एक मेज एक कटोरा फल और एक वायलन ; भला खुश रहने के लिए और क्या चाहिए !

  • जब तक आप कोशिश करना बंद नही करते हो तब तक आप असफल नही हो सकते हो !

  • परेशानी के मध्य ही उत्तर छिपा होता है !

  • बदलाव की योग्यता से बुद्धि का पता चलता है !

  • असली जोखिम से ही विश्वाश की पहचान होती है !

  • वक्त बहोत कम है , हमे जो कुछ करना है अभी से शुरू कर देना चाइए!


  •  खेल खोज का सर्वोत्तम रूप है !

  • विपत्ति आदमी को स्वयं से मिलाती है।

  • आप युद्ध रोकने और युद्ध के लिए तैयार होने का काम एक साथ नहीं कर सकते हैं।

  •  मजबूत लोग माफ़ करते हैं, कमजोर लोग बदला लेते है और बुद्धिमान लोग अनदेखा कर देते है !

  • एक जहाज हमेशा किनारों पर सुरक्षित रहता है लेकिन ये इसके लिए नही बनाया गया है !

  • जो आप सही में करना चाहते हो उस पर डटे रहो और उस काम पर कभी हार मत मानो !

  • नकारात्मक लोगो से दूर रहे वे हर समस्या के समाधान में बाधक रहते है !





11 Comments

if you have any dought . please let me know.

Post a Comment

if you have any dought . please let me know.

Previous Post Next Post