हेल्लो दोस्तो,
 आज हम बात करने जा रहे है भारत इतिहास के एक महान व्यक्त्वि के बारे में जिनका बचपन गरीबी में गुजरा और गरीबी के चलते उन्होंने अखबार भी बेचे। और अपने लगातार प्रयास और संघर्ष से एक दिन दुनिया में अपना नाम अमर कर गए ।हम बात कर रहे है ए पी जे अब्दुल कलाम सर के बारे में जी हां । ए पी जे अब्दुल कलाम सर ...
ऐ पी जे अब्दुल कलाम सर ने मिसाइल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है इसलिए इनको हम मिसाइल मेन के नाम से भी जानते है इन्होंने विज्ञान के क्षेत्र मे कई अविष्कार किए है।
अब्दुल कलाम सर भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवें निर्वाचित राष्ट्रपति भी बने। भारत रत्न ए पी जे अब्दुल कलाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात हैं। 



    तो आइए आज हम इनके जीवन के कुछ प्रेरक विचारो को जानते है !

  •  सपने वो नही जो आप नींद में देखे , सपने वो है जो आपको नींद ही नही आने दे !

  • अगर सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो सबसे पहले सूरज की तरह तपना सीखो !

  • जिस दिन हमारे सिग्नेचर ओटोग्राफ में बदल जाए उस दिन मान लीजिए की आप कामयाब हुए !

  • ब्लैक कलर भावनात्मक रूप से बुरा होता है लेकिन हर ब्लैक बोर्ड विद्यार्थियों की जिंदगी ब्राइट बनाता है !

  • इंतेजार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना कोशिश करने वाले छोड़ के गए हो !

  • सफल व्यक्ति वे नही है जिन्होंने सही अवसरों का इंतेजार किया बल्कि सफल व्यक्ति वो है जिसने हर अवसर को अपनाया। जीता और सफल हुआ !

  • विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है हमे इसे बिगड़ना नही चाहिए !


  • खुश रहने का बस एक ही मंत्र है उम्मीद खुद से रखो किसी और से नही !

  • किसी को हरा देना बहोत आसान है मगर किसी को जीता देना बेहद मुश्किल !

  • मेरे लिए नकारात्मक अनुभव जैसी कोई चीज़ ही नही है !

  • भगवान केवल उन्हीं लोगों की मदद करते है जो कड़ी महेनत करते है ये सिद्धांत बिल्कुल स्पष्ट है !

  • ढाई हजार सालो से भारत ने किसी पे आक्रमण नही किया !

  •  युद्ध कभी भी किसी भी समस्या का स्थाई समाधान नही होता !

  • महान शिक्षक ज्ञान , जुनून और करुणा से निर्मित होते है !

  • मुझे समुंद्र से प्यार है !

  • एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तो के बराबर होती है , मगर एक अच्छा दोस्त एक पुस्तकालय के बराबर होता है !

  • देश का सबसे अच्छा दिमाग स्कूल की लास्ट बैंच पे बैठा हुआ मिल सकता है !



  • लगातार हो रही असफलताओ से निराश नही होना चाहिए । क्योंकि गुच्छे की आखरी चाबी भी ताला खोल सकती है !

  • इससे पहले की सपने सच हो आपको सपने देखना होंगे !

  • जीवन में समस्याएं आपको बर्बाद करने के लिए नही आती है बल्कि आपके अंदर छिपी प्रतिभा और ताकत की पहचान कराने आती है !

  • खुश रहा करो ।।परेशान रहने से कल की मुश्किलें दूर नही होती । बल्कि.. आज का सुकून भी चला जाता है !

  • अपनी झोपड़ी में राज करना दूसरे के महेलो में गुलामी करने से अच्छा होता है !

  • प्यार करने के लिए तो ये जिंदगी भी कम पड़ जाती है, पता नही ये लोग नफरत करने के लिए टाइम कहा से निकल लेते है !

  • शिखर तक पहुँचने के लिए हमें ताकत चाहिए, चाहे वो शिखर माउन्ट एवरेस्ट का हो या आपके सपनों का !

  • में इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि में कुछ चीजें नही बदल सकता !


  • हमें हमेशा कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद लेने के लिए ये जरूरी है !

  • जब तक भारत दुनिया के सामने खड़ा नहीं होता है कोई हमारी इज्जत नहीं करेगा। इस जगत में, डर की कोई जगह नहीं है। इस दुनिया में सिर्फ ताकत का सम्मान होता है !

  • आप अपना भविष्य नही बदल सकते मगर अपनी आदते तो बदल सकते है और हर एक बदली हुई आदत आपका भविष्य बदल देगी !

  • एक मूर्ख जीनियस बन सकता है यदि वह समझता है कि वह मूर्ख है । लेकिन एक जीनियस भी मूर्ख बन सकता है यदि वह खुद को जीनियस समझता हो तो !

  • सफलता की कहानियां मत पड़ो इससे सिर्फ आपको एक उद्देश्य मिलता है असफलता की कहानियां पड़ो इससे आपको एक विचार मिलता है !

  • सीखने से रचनात्मकता आती है, रचनात्मकता हमें सोचने की तरफ बढ़ाती है, सोचने से ज्ञान मिलता है , और ज्ञान आपको महान बना देता है !










14 Comments

if you have any dought . please let me know.

Post a Comment

if you have any dought . please let me know.

Previous Post Next Post