हेल्लो दोस्तो ,
आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे महापुरुष के बारे में जिनके जीवन और विचार से कोई भी व्यक्ति कुछ भी सिख सकता है जिनके विचार अगर एक निराश व्यक्ति भी पड़े तो उसे जीवन जीने का एक नया मकसद मिल जाए । जिन्हें आप बहोत अच्छी तरह से जानते है। इन्होंने युवाओं में जोश भरने का काम किया है इनको युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत के रूप में जाना जाता है हम बात कर रहे है स्वामी विवेकानंद जी के बारे में ।जी हां स्वामी विवेकानंद जी...
स्वामी विवेकानंद जी का बचपन का नाम नरेंद्र था ।इनका जीवन बचपन से ही काफी संघर्ष भरा रहा है इन्होंने बहोत कम आयु में लगातार प्रयास और संघर्ष से 39 वर्ष की आयु में पूरे विश्व में छा गए थे । स्वमी विवेकानंद जी हिन्दू सभ्यता के शिरोमणि संत थे । वह एक तत्व ज्ञानी , उच्च कोटि के वक्ता और सच्चे देश भक्त थे। और इन्होंने अपना पूरा जीवन दूसरे जीवो के कल्याण में लगा दिया था। स्वामी विवेकानंद जी युवाओ से आव्हान करते है कि डरो मत बहादुरी से आगे बढ़ो , लक्ष्य निर्धारित करो और जब तक चैन से मत बैठो जब तक वह लक्ष्य तुम्हारी मंजिल में तब्दील ना हो जाए ।
तो आज हम स्वामी विवेकानंद जी के प्रेरणादायक विचारो के बारे में आपको बताएंगे ।। इन विचारों को पढ़ने मात्रा से कुछ नही होगा इन विचारों को आप अपने जीवन में उतारो ये विचार आपके जीवन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते है !
- उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए !
- कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नही। हारा वही जो लड़ा नही !
- एक विचार लो और उस विचार को अपनी जिंदगी बना लो , उसी विचार के बारे में सोचो , उसी के सपने देखो और उसी विचार के लिए जिओ !
- संभव की सीमा जानने का एक मात्र तरीका है कि असंभव से आगे निकल जाओ !
- पवित्रता , दृढ़ता और धैर्य ये तीनो चीजे सफलता पाने के लिए आवश्यक है !
- प्रसन्नता एक अनमोल खजाना है इसे छोटी छोटी बातों पर लूटने ना दे !
- अगर आपके दिल और दिमाग के बीच संघर्ष चल रहा है तो हमेशा अपने दिल की सुनो !
- खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है !
- कभी अपने आप को कमजोर मत समझना आपके अंदर अंनत शक्ति है !
- अगर आप असफलता के शिकार है तो हमेशा कोशिश करते रहना , कभी ना कभी सफलता जरूर मिलेगी !
- जिनके साथ श्रेष्ठ विचार रहते है वो कभी अकेला नही होता है !
- खड़े हो जाओ और सारी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले लो, अपने आप को कभी कमजोर मत समझो !
- मस्तिष्क की शक्तियां सूरज की किरणों के समान है जब ये केंद्रित होती है तो मनुष्य चमक उठता है !
- उस व्यक्ति ने अमृतत्व प्राप्त कर लिया जो व्यक्ति सांसारिक मोह माया से व्याकुल नही होता !
- जब तक आप खुद पर विश्वास नही कर सकते तब तक आप भगवान पर भी विश्वास नही कर सकते है !
- ये दुनिया एक व्यायामशाला है जहाँ हम खुद को मजबूत बनाने आते है !
- किसी दिन आपके सामने कोई समस्या नही आए उस दिन आप मान सकते है कि आप अवश्य गलत मार्ग पर चल रहे है !
- जीवन वही जीते है जो दूसरों के लिए जीते है !
- चिंतन करो। चिंता नही ।हमेशा नए विचारों को जन्म दो !
- एक शब्द में कहे तो तुम ही परमात्मा हो !
- धन अगर अच्छाई के लिए उपयोग नही किया जाए तो बुराई की जड़ बन जाता है !
- ज्ञान का प्रकाश सभी अंधेरो को खत्म कर देता है !
- दिन में कम से कम एक बार खुद से बात अवश्य करे वरना आप एक उत्कृष्ट व्यक्ति के साथ अपनी बैठक गवा देंगे !
- तुम्हे भीतर से जागना होगा कोई तुम्हे सच्चा ज्ञान नही दे सकता है तुम्हारी आत्मा से बढ़कर कोई शिक्षक नही है !
- कोई और तुम्हारी मदद नही कर सकता तुम स्वंय अपनी मदद करो। आप अपने आप के एक सबसे अच्छे मित्र है और दुश्मन भी !
- परेड में पीछे मुड़ बोलने पर पहेला आदमी आगे और आखरी आदमी पहले आ जाता है जीवन में कभी पहले होने का घमंड और आखरी होने का गम ना करो। पता नही कब जिंदगी बोल दे पीछे मुड़ !
Nice and informative. Thank you.
ReplyDeleteBro nice info really motivated keep it continue
ReplyDeleteMotivate me. Thanks
ReplyDeleteSacha me swami vivekanand ki jindagi hi ek motivation he sir good Post
ReplyDeleteआप की प्रस्तुति बहुत अच्छी है
ReplyDeleteआपने बहुत ही अच्छे से महान लोगो के विचार प्रस्तुत किया है
Nyc
ReplyDeleteपवित्रता , दृढ़ता और धैर्य ये तीनो चीजे सफलता पाने के लिए आवश्यक है !
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteNice article
ReplyDeleteस्वामी विवेकानंद जी एक बहुत ही बुद्धि मान व्यक्ति थे जिनके बारेमे आपने लिखके बहुत अच्छा किया है जिस से युवा ओ को एक अच्छी खासी प्रेरणा मिलेगी।
ReplyDeletePlease visit my blog and comment also
https://www.goodthings2.com
Winning creation 👍
ReplyDeleteAwesome, Helpful
ReplyDeletePost a Comment
if you have any dought . please let me know.