हेल्लो दोस्तो,

 आज हम बात कर रहे है एक महापुरुष के बारे में जिन्होंने अखण्ड भारत के सपने को लेकर पूरे विश्व में अपने नाम का परचम लहरा दिया था । हम बात कर रहे है आचार्य चाणक्य के बारे में । जी हां आचार्य चाणक्य !


 
   आचार्य चाणक्य के पूरे जीवन का वर्णन करना तो बहोत बड़ा हो जाएगा आज में आपको आचार्य चाणक्य के जीवन के बारे में थोड़ा कुछ बताने जा रहा हु !
  आचार्य चाणक्य मगध के राजा धनानंद के पास अखंड भारत का सपना लेकर गए थे किंतु धनानन्द ने उन्हें अपनी सभा से बेइज्जत कर के निकाल दिया था और उसी दौरान आचार्य चाणक्य ने अपनी सीखा को खोल के प्रतिज्ञा ली थी की वो धनानंद को हरा कर मग्घ की गद्दी पर एक ऐसे राजा को बैठाएगा जो पूरी प्रजा का ध्यान रखे और प्रजा की तकलीफो को समझे । धनानंद एक क्रूर प्राणी था उसमें दया नाम की कोई चीज नही थी धनानन्द दिन भर नशे में चूर रहता था ।
 और यही से आचार्य चाणक्य ने एक बच्चे को अपने साथ लेकर उसे पूरी शिक्षा दी और अपने विचार उसके अंदर समाहित कर दिए जिससे वो एक महान योद्धा बना । उस महान योद्धा का नाम है चंद्रगुप्त मौर्य । 
 चंद्रगुप्त बचपन से ही आचर्य चाणक्य के पद चिह्नों पर चले । चाण्क्य ने चंद्रगुप्त को शिक्षा दे कर और कड़ी महेनत करा कर, एक दिन काफी संघर्षों और कठिन प्रयासों से धनानंद से अपने अपमान का बदला ले लिया और चाण्क्य ने चंद्रगुप्त को मगध का राजा बना दिया।।

   तो दोस्तो आज हम यहा  चाणक्य के कुछ महान विचारो के बारे में बात करेंगे । जिन्हें अगर आप अपने जीवन मे उतार लेते है तो आपको सफलता पाने से कोई नही रोक सकता ।




  • मित्रता वही कायम रहती हैं जो हदृय से शुरू हो ,जरूरत से नही !

  • हर रिश्तों की अलग अलग सीमाए होती है लेकिन जब बात आत्मसम्मान की हो तो वहा हर रिश्ता समाप्त कर देना ही उचित है !

  • उस व्यक्ति पर कभी विश्वाश मत करना जो दूसरों के राज तुम्हे बताता हो...!

  • जो भविष्य में आने वाले संकटो की तैयारी पहले से नही करते समझ लो, वह अपने लिए और संकट खड़े कर लेते है !

  • जो समस्या में भी अपनी बुद्धि का साथ नही छोड़ते वही समस्या को समाप्त कर सकते है !

  • अकेले चलना सिख लो ये जरूरी नही की जो आज तुम्हारे साथ है वो कल भी तुम्हारे साथ रहे !

  • एक दुष्ट के साथ दुष्टता का ही व्यवहार करना चाहिए इसमें  कोई बुराई नही है !


  • भरोसा सब पर करो मगर सावधानी से क्योंकि खुद के दांत भी कभी कभी जीभ को कांट लेते है !

  • कुछ सम्बन्ध इसीलिए भी नही सुलझ पाते क्योंकि लोग दुसरो की बातों में आकर अपनो से उलझ जाते है !

  • एक लालची आदमी को वस्तु भेंट कर संतुष्ट करे , एक कठोर आदमी को हाथ जोड़ कर संतुष्ट करे ,एक मूर्ख को सम्मान दे कर संतुष्ट करे और एक विद्वान को सच बोलकर संतुष्ट करे !

  • महानता कभी ना गिरने में नही बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है !

  • उन लोगो के सामने हमेशा खुश रहो जो आपको पसंद नही करते है क्योंकि आपकी खुशी उन्हें चेन से जीने नही देगी !

  • सफलता को कभी अपने सिर पर ना चढ़ने दे और असफलता को कभी अपने दिल में ना उतरने दे !


  • लक्ष्य छोड़कर बीच रास्ते से लौट जाने से कोई लाभ नही है । आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुंच सकते है !

  • जब तक आप अपनी समस्याओं और कठिनाइयों की वजह दुसरो को मानते हो तब तक आप अपने जीवन में कठिनाइयों और समस्याओं को मिटा नही पाओगें !

  • समय से पहले किसी चीज की अपेक्षा दुःख का कारण बनती है !

  • यदि तुम अपने शरीर के साथ अपने मन को भी वश में कर लो तो एक साधारण शरीर भी असाधारण काम कर सकता है !

  • छोटे मूल्य चुका कर कभी भी बड़े लक्ष्य हासिल नही हुआ करते जिन्होंने बड़े लक्ष्य निर्धारित किए है वह बड़े मूल्य चुकाने से भी नही डरे !

  • जो आसानी से मिले वो है छल, जो कठिनाइयों से मिले वो है सम्मान,जो हृदय से मिले वो है प्रेम और जो भाग्य से मिले वो है सच्चा मित्र !

  • हारना सबसे बड़ी विफलता नही है कोशिश ना करना उससे भी बड़ी विफलता है !


  • समझदारी की बाते सिर्फ दो ही लोग करते है एक वो जिसकी उम्र अधिक हो और दूसरा वो जिसने बहोत कम उम्र में ज्यादा ठोकरे खाई हो !

  • एक निराशावादी व्यक्ति को हर अवसर में कठिनाई दिखाई देती है और एक आशावादी व्यक्ति को हर कठिनाई में एक अवसर दिख जाता है!

  • सफल वह है जो अपने दुश्मनों पर नही अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है !

  • सही मात्रा में की गई प्रशंशा व्यक्ति का हौसला बढ़ाती है और अधिक प्रशंशा लापरवाह बनाती है !

  • दिखावा करना किसी मूर्ख का अपना महत्व दिखाने का तरीका है !

  • ज्ञान कहि से भी मिले अपनों से ,मित्र से ,शत्रु से या परायो से उसे ग्रहण कर लेना चाहिए !

  • जिसका जैसा चरित्र होता है उसका वैसा ही मित्र होता है !

  • फलदार वृक्ष और गुणवान मनुष्य झुकते है सुखी लकड़ी और मूर्ख व्यक्ति कभी नही झुकते !





27 Comments

if you have any dought . please let me know.

  1. Nice and great......keep it up to the next level

    ReplyDelete
  2. Great way to start my morning. Thank you! Keep it up?

    ReplyDelete
  3. Very inspiring quotes here, looking forward to read more.

    ReplyDelete
  4. Thanks for sharing a good collection of quotes

    ReplyDelete

Post a Comment

if you have any dought . please let me know.

Previous Post Next Post