- जो अपने लिए नियम नही बनाते उन्हें जिंदगी भर दूसरों के बनाए नियमो पर चलना पड़ता है !
- ना संघर्ष , ना तकलीफ तो क्या मजा जीने में बड़े बड़े तूफान थम जाते है जब आग लगी हो सीने में !
- अच्छे लोगो की संगत में रहो क्योंकि सुनार का कचरा भी बनिये की बादाम से महंगा होता है !
- अगर आप में काबिलियत है तो दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान भी आपसे हाथ मिलाएगा बस आपमें वो काबिलियत होनी चाहिए !
- फिर से प्रयास करने में कभी मत घबराना क्योंकि इस बार शुरुआत शून्य से नही पिछले अनुभव से होगी !
- 100 जगह 1 फुट गड्डा खोदने से पानी नही मिलता , एक जगह 100 फुट गड्डा खोदने से पानी मिलता है !
- यदि कोई व्यक्ति आपसे जलता है तो उसमें उसकी कोई गलती नही बल्कि आपकी ये काबिलियत है जो उसे जलने पर मजबूर कर रही है !
- अमीर तो नही हूं लेकिन जमीर ऐसा रखता हूं जिसकी कोई बोली नही लगा सकता !
- जन्म से कोई बड़ा नही होता असल में खुद महेनत करके अपने हाथों से अपनी क़िस्मत लिखनी पड़ती है !
- अपनी पहचान का अच्छे से ध्यान रखना मेरे दोस्त , उसकी उम्र तुम्हारी उम्र से काफी लम्बी रहने वाली है !
- सफलता अगर इतनी आसान होती तो हर कोई उसे नही पा लेता ??
- गलतियों से सिख कर वही इंसान आगे बढ़ सकता है जो अपनी गलतिया स्वीकार कर सकें !
- सकारात्मक सोच हमारी जिंदगी बदल सकती है , हमें वो दिलवा सकती है जो हम चाहते है !
- छोटी सी हार के बाद फिर से एक नई शुरुआत करने के लिए एक नए दिन की जरूरत नही , सिर्फ एक नया नजरिया चाहिए !
- सबसे बहेतरीन बनने के लिए आपको सबसे खराब हालातों का सामना करना पड़ेगा !
- सफलता सिर्फ और सिर्फ कड़ी महेनत की भुकी होती है !
- नसबी हमेशा उन लोगो का खराब होता है जो नसीब के भरोसे बैठे रहते है सफल लोग खुद अपना नसीब लिखने में विश्वास रखते है !
- कोई सपना छोटा नही होता सवाल सिर्फ उसे पूरा करने की काबिलियत पर उठता है !
- अगर मेरे नसीब में होगा तो मुझे मिल जाएगा ऐसा बोलने वाले और नसीब के भरोसे बैठे रहने वाले लोगो का कभी अच्छा भविष्य नही बन सकता !
- हर नकारात्मक स्थिति में भी सकारात्मक रहना ही एक विजेता की असल पहचान होती है !
- यदि आपका भरोसा सफलता में है तो आप हार कर भी जीत सकते है !
- समस्या को एक दूसरे पर डालने के बजाए उसके निराकरण पर ध्यान देने से वह जल्दी सुलझती है !
- खुद पे भरोसा और निरंतर प्रयास करना ही सफलता का राज है !
- शेर को कभी भी जंगल की घास सूखने से फर्क नही पड़ता !
- जिंदगी वही होती है जो हम उसे बनाते है हमेशा से ऐसा ही था और ऐसा ही रहेगा । नसीब जैसी चीजें सिर्फ एक सोच है और कुछ नही !
- आज कुछ ऐसा लर लो कि भविष्य में आप खुद को आज के लिए शुक्रिया कर सको !
- सफल व्यक्ति कभी भी अवसरों की कमी के बारे में नही सोचता है क्योंकि वे अपना अवसर खुद बनाते है !
- अपने सपनो को हासिल करने के रास्तों में कभी भी अपने डर को रुकावट बनने न दें, मंजिल की काफी मुश्किलें खुद ही दूर हो जाएगी !
- आज सफलता की मंजिलो पर वही इंसान खड़ा है जिसने भीड़ से हट कर खुद का रास्ता चुना है !
- अगर सफल होना है तो अपने आस पास जो डर की दीवार आपने बना रखी है उसे तोड़ कर आगे बड़ो !
- आपका संकल्प और आपकी जिद्द ये वो चीजे है जो आपको सफलता व्यक्ति बनाएंगी !
- ताश का जोकर ओर अपनो की ठोकर अक्सर बाजी पलट देती है !
- आज कुछ ऐसा कर लो कि भविष्य में कभी भी खुद को कोसने की नोबत ना आए !
- में अपनी मंजिल खुद बनाऊंगा चाहे उस रास्ते में कितनी ही कठिनाई क्यों ना आए !
Supar sir
ReplyDeleteSupar sir
ReplyDeleteSupar sir
ReplyDeletePost a Comment
if you have any dought . please let me know.