- सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !
- कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर!
- जब इश्क करता हूँ मैं तो टूट कर करता हूँ,
ये काम मुझे जरूरत के हिसाब से नहीं आता!
- कोई जान भी ले ले हराकर मुझको तो मंज़ूर है,
धोखा देने वालों को मैं दूसरा मौका नहीं देता!
- तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम,
ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे!
- जरूरी नही कि हम सबको पसंद आए, बस, जिंदगी ऐसे जिओ कि रब को पसंद आए!
- ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो रुकना नहीं हालत कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं !
- इज़्ज़त, मोहब्बत, तारीफ़ और दुआ...माँगी नहीं जाती, कमाई जाती है...!
- मुस्कुराने की आदत डालो क्यों की रुलाने वालो की कमी नहीं हैं !
- बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो!
- रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,!
- ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो ईरादे नही !
- जहाँ दूसरे को समझाना मुश्किल हो जाये, वहाँ खुद को समझा लेना बहतर होता है!
- लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है!
- जब भी जिंदगी रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गये...जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई...!
- आते है दिन हर किसीके बेहतर, जिंदगी के समंदर में हमेशा तुफान नहीं रहते !
- हर बात दिल पे लगाओगे तो रोते रह जाओगे , जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखो. !
- जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा. !
- ज़िंदगी आसान नहीं होती इसे आसान बनाना पड़ता हैं.. !
- किसी दूसरे का टाइमपास बनने से अच्छा है अपने करियर पर ध्यान दो !
- हीरे की काबिलियत रखते हो तो, अँधेरे में चमका करो…रौशनी में तो कांच भी चमका करते है !
- वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !
Post a Comment
if you have any dought . please let me know.