हेल्लो दोस्तो ,
  आज हम जिस व्यक्ति के बारे में बात करने जा रहे है उनको आप बहोत अच्छी तरह से जानते होंगे। और जिनका नाम मात्र सुनने से आपको गर्व होगा । भारत की गलियों से निकला हुआ एक आम लड़का जो विश्व की सबसे वैश्विक कंपनी गूगल के CEO है । हम बात कर रहे है सुंदर पिचाई के बारे में जी हां सुंदर पिचाई..
  सुंदर पिचाई तमिलनाडू से निकले एक आम लड़के है जिन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि ऐसा कोई सपना नही है जो पूरा नही हो सकता आप बस सपने देखो और अपने सपनो के लिए पागल रहो एक दिन वो जरूर पूरा होता है।
सुंदर पिचाई एक अमेरिकी व्यवसायी हैं जो अल्फाबेट कंपनी के सीईओ और उसकी सहायक कंपनी गूगल एलएलसी के सीईओ हैं। गूगल ने अपनी कंपनी का नाम अल्फ़ाबेट में बदल दिया। इसके बाद लेरी पेज ने गूगल खोज नामक कंपनी का सीईओ सुंदर पिचाई को बना दिया और स्वयं अल्फाबेट कंपनी के सीईओ बन गए। सुन्दर पिचाई  ने अपने जीवन के संघर्ष और मोटिवेशन से भरी बातो को बताया है जो में आपके साथ शेयर करता हु। जिन्हें पड़ने से आपको अपने अंदर एक नई ऊर्जा ओर जोश मिलेगा...!




  • अपने सपनो के लिए जियो ओर अपने दिल की सुनो, उन सभी कार्यो को अपना उद्देश्य बनाओ जो तुम्हे सफलता प्राप्त करने के लिए उत्तेजित करते हो !

  • हम google paly store services के लिए हर छठे सप्ताह में एक नया संस्करण लाते है इससे आमतौर पर 90% उपयोगकर्ता इस नए संस्करण का ही उपयोग करता है !

  • में गुप्त परियोजना पर काम करता हु जो हर दिन मेरे 24 घंटे में 4 घंटे ओर बड़ा देता हज यह सबकुछ टाइम मशीन जैसा है !

  • अपनी सीमा से निकलकर आगे बढ़िए !




  • गूगल के बारे में यह सार है की यह लोगो को सूचनाएं देता है !

  • Android को बहोत ही सुरक्षित रहने के लिए बनाया गया है !

  • जीवन मे प्रतिक्रिया देने के बजाए जवाब देना सीखे !

  • यदि आप एक सच्चे लीडर हो तो आपको अपनी सफलता पर ध्यान देने के साथ साथ, दुसरो की सफलता पर भी ध्यान देना जरूरी होता है !

  • एक व्यक्ति अपने जीवन मे खुश है वो इसीलिए नही की उसके जीवन मे सबकुछ अच्छा चल रहा है बल्कि इसीलिए खुश है क्योंकि जीवन की हर कठिनाइयों के प्रति उसका दृष्टिकोण सही है !

  • अपने आप को असुरक्षित महसूस करने दे, यह आपको व्यक्तिगत रूप से विकशित होने में मदद करेगा !

  • सम्मान के बेज के रूप में अपनी विफलताओं को पहने !

  •  गूगल वॉलेट का उपयोग करने वाले लोगो के लिए अनुभव काम करता है !

  • मेरे माता पिता ने उन सभी चीजों का त्याग किया जो ज्यादातर माता पिता करते है उन्होंने अपने जीवन मे बहोत कुछ त्याग किया और अपनी आई का ज्यादातर हिस्सा इसे सुनिश्चित करने में खर्च किया कि उनके बच्चे शिक्षित हो सके और जीवन में अच्छे मुकाम को पा सके !



  •  गूगल टीम को बहोत सारी स्वायत्तता है ,जिसमे मेरे जैसे लोग भी शामिल है !

  • हम उन चीजों पर काम करने की कोशिश करते है जो अरबो लोग हर दिन उपयोग करते है !

  • हम गहन कंप्यूटर विज्ञान का प्रयोग करने की कोशिश करते है ताकि हमे समस्याओं को सुलझाने के लिए एक अच्छी द्रष्टिकोण प्राप्त कर सके !

  • लैरी पेज यह कहता है कि यदि आप कठिन चीजो पर काम करते है तो आप अपने आप को बहेतर बनाते है क्योंकि इस तरह आपके पास प्रतिस्पर्धा नही होती !

  •  मोबाइल जगत में कई शक्तिशाली पुरूष ओर महिलाएं है । में अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं कि में इस समूह का हिस्सा हु परन्तु में ऐसा कभी नही सोचता कि में सबसे शक्तिशाली व्यक्ति हु !

  • भारत लंबे समय से तकनीकी कंपनियों के लिए प्रतिभा का एक निर्यातक रहा है लेकिन अब भारत अपनी ही क्रांति के दौर से गुजर रहा है !




9 Comments

if you have any dought . please let me know.

Post a Comment

if you have any dought . please let me know.

Previous Post Next Post