हेल्लो दोस्तो ,
आज हम बात कर रहे है एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जिसने जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना किया। और अपने लगातार प्रयास और कठिन संघर्ष से अपने हर एक सपने को पूरा किया हम बात कर रहे है स्टीफन हॉकिंग के बारे में । जी हाँ स्टीफन हॉकिंग ....
स्टीफन हॉकिंग का जीवन कठिनाइयों से भरा रहा है उसके बाउजूद उन्होंने अपने वैज्ञानिक(साइंटिस्ट) के सपने को सच कर दिखाया और विज्ञान जगत में अपना एक अलग योगदान दिया उन्होंने ऐसी चीजो की खोज करी जो जिनकी कल्पना शायद ही पहले किसी ने करी हो।।
स्टीफन हॉकिंग इस समय के सबसे प्रसिद्द वैज्ञानिकों में से एक हैं. विकलांग होने के बावजूद उन्होंने अन्तरिक्ष के कुछ ऐसे रहस्यों से पर्दा उठाया है जिस पर दुनिया आश्चर्य करती है ,उनकी किताब ” A brief history of time” अपने तरह की सबसे फमेस बुक्स में गिनी जाती है.
तो आइए आज हम इनके कुछ प्रेरक विचारो को जानते है ..
- चाहे जिंदगी कितनी भी कठिन क्यों ना लगे आप हमेशा कुछ ना कुछ कर सकते है और सफल हो सकते है!
- विज्ञान केवन तर्क का अनुयायी नही है बल्कि रोमांस और जुनून का भी अनुयायी है !
- यदि आप हमेशा गुस्सा और शिकायते करते रहेंगे तो लोगो के पास आपके लिए समय नही रहेगा !
- जीवन दुःखद होगा अगर ये अजीब ना हो तो !
- मेरे पास इतना कुछ है जो में करना चाहता हूं समय बर्बाद करने से मुझे नफरत है !
- ऐसा कुछ भी नही है जो हमारे पास हमेशा रह सकता है !
- मेरा लक्ष्य इस ब्रह्मांड को पूरी तरह समझना है कि ये जैसा है वैसा क्यों है और आखिर इसके अस्तित्व का कारण क्या है !
- विज्ञान लोगो को गरीबी और बीमारी से निकल सकता है और बदले में वो सामाजिक अशांति खत्म कर सकता है !
- में एक अच्छा छात्र नही था ...में कॉलेज में ज्यादा समय नही बिता पता था मेरा जीवन मजे करने में व्यस्त था!
- यदि में विकलांगता के लिए घुस्सा करू तो ये मेरे लिए समय व्यर्थ करने जैसा होगा !
- कई लोगो को ब्रह्मांड कंफ्यूसिंग लगता है पर ऐसा कुछ नही है !
- यदि आप ब्रम्हांड को समझते है तो दूसरे शब्दों में इसे आप नियंत्रित कर सकते है !
- भगवान सिर्फ पासा खेलते है और कभी कभी उसे ऐसी जगह फेंकते है की वो दिखाई भी ना दें !
- ब्रह्मांड से बड़ा और पुराना कुछ भी नही है !
- जो लोग अपनी IQ के बारे के डींगे हांकते है वे सचमुच में लूज़र होते है !
- काम आपको अर्थ और उद्देश्य देता है इसके बिना आपका जीवन अधूरा है !
- 21 की उम्र के बाद मेरी सारी उम्मीदे शून्य हो गई थी क्योंकि में मौत की कगार पर खड़ा था पर उसके बाद मेने जो पाया वो मेरा बोनस था !
- महिलाएं ! पूरी तरह से एक रहस्य है !
- में मौत से नही डरता पर मुझे अभी मरने की कोई जल्दी नही है मेरे पास पहले से करने के लिए इतना कुछ है !
- मेरा विश्वास है कि चीजे खुद को असंभव नही बना सकती !
- वास्तविकता की कोई अनूठी तस्वीर नही होती है !
- कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि क्या मैं अपनी व्हीलचेयर और विकलांगता के लिए उतना ही प्रसिद्ध हूँ जितना अपनी खोजों के लिए !
- हम एक औसत तारे के छोटे से ग्रह पर रहने वाली बंदरों की एक अन्नत नस्ल हैं !
- क्योंकि गुरुत्वाकर्षण जैसा एक नियम है , ब्रह्माण्ड स्वयं को कुछ नहीं से सृजित कर सकता है और करेगा !
- दिव्य रचना से पहले भगवान क्या कर रहा था ?
- मुझे लगता है मानव जाति का कोई भविष्य नही होता अगर हम अंतरिक्ष में नही जाते तो !
- कंप्यूटर हर महीने अपना प्रदर्शन दो गुना कर देते है !
ReplyDeleteI used to be able to find good information from your blog articles
Kurta style
Really very nice story
ReplyDeleteTysm sir🤗
Delete🤗
ReplyDeleteGood content dear
ReplyDeleteVery good dear
ReplyDeleteWhat a great man
ReplyDeleteGood Site
ReplyDeletePost a Comment
if you have any dought . please let me know.