हेल्लो दोस्तो
  आज हम बात करेंगे एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जिसने आम लोगो को यह बताया कि आप बड़े सपने देखिए ओर आपकी  कड़ी महेनत ओर लगातार प्रयास से वो सपना एक दिन जरूर पूरा होगा ।  यह व्यक्ति पेट्रोल पंप पर काम करता था और देखते ही देखते आज एक सफल बिजनेसमैन बन गया ओर युवाओ के दिलो में राज करने लग गया। हम बात कर रहे है धीरुभाईं अम्बनी के बारे में । जी हां धीरुभाईं अम्बनी ....
  इनके जीवन का सफर पेट्रोल पंप पर काम करके शुरू हुआ था इनकी एक खास बात यह थी की यह चाय पीने हमेशा बड़े रेस्टोरेंट में जाते थे जहाँ बड़े बड़े लोग आते थे और बिज़नेस की बाते करते थे और ये सुनते थे।इनका मानना था कि अच्छे और सफल लोगो की संगति आपको जल्दी सफलता दिलाने में मदद करती है..।
इनका सफर पेट्रोल पंप पर नोकरी करने से चालू हुआ था इसी सफर में उन्होंने लगातार प्रयास ओर कठिन संघर्ष करके 1966 में रिलायंस टैक्सटाइल्स की स्थापना करी और भारत में अपनी एक नई छवि रखी। जब धीरूभाई अम्बनी ने दुनिया को अलविदा कहा तब इनकी संपत्ति लगभग 62 हजार करोड़ रुपये थी। 
तो आईए आज हम आपको धीरुभाईं अम्बनी के जीवन के कुछ सक्सेस मन्त्र बताते है जिन्हें पड़कर आपके अंदर एक नई ऊर्जा का निर्माण होगा और आप अपको अपने जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी...।




  • बड़ा हासिल करने के लिए बड़े सपने देखो !

  • लोगो के दिमाग को जानने की प्रबल इच्छा ही मेरी सफलता का राज है !

  • वे लोग जो सपना देखने की ताकत रखते है वो दुनिया जितने की भी ताकत रखते है !

  • बड़ा सोचो जल्दी सोचो ओर तेज सोचो क्योंकि विचारो पर किसका अधिकार नही है !

  • हम भारतीयों की एक सबसे खराब आदत यह है कि हमने कुछ बड़ा सोचने की सोच खो दी है !

  • "ना" शब्द को में हमेशा अनसुना करता हु !

  • आप गरीब पैदा हुए इसमे आपका कोई दोष नही है लेकिन अगर आप गरीब मरते है तो इसमें आपका दोष है !

  • नए उद्योगों की सफलता ही भारतीय उद्योग के विकाश की चाबी है !


  • अपने लक्ष्य को कठिनाइयों के रूप में देखे और हर एक कठिनाई को अवसर के रूप में खोजे !

  • मेरा सबसे बड़ा संकल्प यही है कि में सबसे कम कीमत पर सबसे ज्यादा गुणवत्ता का निर्माण करू !

  • मेरा इस बात पर पूरा भरोसा है कि भारतीयों में दुनिया का सामना करने की पूरी गुणवत्ता है !

  • यदि आप खुद अपने सपने को पूरा नही करोगे तो कोई ओर दूसरा आपने सपने पूरे करने में आपका पूरा उपयोग करेगा !

  • मेरा खुद का यह अनुभव है कि पेसो से सब कुछ नही किया जा सकता है !

  • यदि आप व्यापार कर रहे हो तो आप तभी सफल हो सकते हो जब आप जोखिम लेना जानते हो !

  • में जीवन के अंतिम स्वाश तक काम करना चाहता हु क्योंकि मेरी रिटायरमेंट की एक ही आखरी जगह है वो है शमशान  !

  • में भारत को आर्थिक रूप से महाशक्ति बनाने का सपना देख रहा हु !


  • एक दिन धीरुभाई अम्बानी नहीं रहेगा लेकिन रिलायंस रहेगा , रिलायंस अब एक सोच है, जिसमें अम्बानी परिवार की ज्यादा एहमियत नहीं बची है !

  • प्रोफिट कमाने के लिए अवसर की जरूरत नही होती है !

  • रिलायंस में विकास की कोई सीमा नहीं है। मैं हमेशा अपनी कंपनी के प्रति अपना विजन बदलता रहता हूँ !

  • हम में से हर किसी के पास समान अवसर होते है बस जो आलस ओर नींद का त्याग कर उन्हें पूरे करने में लग जाता है वह सफल हो जाता है !

  • समय सीमा पर काम खत्म करना काफी नही है में हमेशा अपना काम समय से पहले पूरा कर लेता हूं !

  • हमारी प्रणाली और दूसरों की प्रणाली में कोई फर्क नही होता है फर्क तो बस समर्पण का होता है जो सफल लोगो मे ज्यादा होता है !

  • हमारी दृष्टि हवा में बहने वाली नही बल्कि कुछ पाने की होनी चाहिए !

  • रिश्ते ओर विकाश हमारे विकाश की नींव है !

  •  युवाओं को एक अच्छा वातावरण दीजिये। उन्हें प्रेरित कीजिये। उन्हें जो चाहिए वो सहयोग प्रदान कीजिये। उनमे से हर एक में अपार ऊर्जा का स्त्रोत है !

  • जब मै स्कूल में था तब मैं सिविल गार्ड का एक सदस्य था जो आज के NCC की तरह काम करता था। हमें उन अधिकारियो को सैल्यूट करना पड़ता था जो जीप में चक्कर लगाते थे। तभी मैंने सोच लिया था की एक दिन मै भी जीप में चक्कर लगाउँगा और लोग मुझे सैल्यूट करेंगे।” ओर आज में वो बन गया हूं !

  • नए बिजनेसमैन लोगो को मेरी यह सलाह होंगी की, कठनाइयो से कभी डरे नही ओर हार स्वीकार ना करे , नकारात्मक सोच रख कर चुनौतियों को स्वीकार ना करे, खुद पर भरोसा रखे और आगे बढ़ते रहे ।।। हर एक मुसीबत को पीछे छोड़े !






2 Comments

if you have any dought . please let me know.

Post a Comment

if you have any dought . please let me know.

Previous Post Next Post