हेल्लो दोस्तो , 
      आज हम बात करेंगे दुनिया के  सबसे बहेतरीन इंटरप्रेन्योर , इन्वेस्टर , दानीव्यक्ति और मोटिवेशन स्पीकर के बारे में जिनका नाम है वारेन बफेट । जी हां वारेन बफेट ...
वारेन बफेट के पिताजी शेयर बाजार के कारोबार में काम करते थे। वारेन ने बचपन से ही 11 साल की उम्र में अपने पिता के साथ शेयर मार्केट में काम करना चालू कर दिया था !
वारेन बफेट हमेशा long tam इन्वेस्टमेंट करते है उन्होंने अपने जीवन मे काफी असफलता प्राप्त करी किन्तु आज सभी समस्याओं के बाउजूद दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में गिने जाते है उससे कहि ज्यादा बड़ी बात यह है की इन्होंने अपनी संपत्ति  का 85% भाग बिल गेट्स ओर मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को दान में दे दिया। वारेन बफेट को दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर कहा जाता है वारेन बफेट एक मोटिवेशन स्पीकर के रूप में युवाओ में ऊर्जा भरने का काम करते रहते है और इन्होंने अपने प्रेरणादायक विचारो से युवाओ को सफलता प्राप्त करने के मूल मंत्र बताए है जो में आप लोगो के साथ शेयर करना चाहता हू !




  • बाजार के उतार चढाऊँ को अपना मित्र समझिये, दुसरो की मूर्खता से लाभ उठाइए, नाकि उसका हिस्सा बनिए !

  • एक आय पर कभी निर्भर नही रहना चाहिए , दूसरे स्त्रोत बनाने के लिए निवेश करिए...!

  • जोखिम तब होता है जब आपको पता नही होता की आप क्या कर रहे हो !

  • विविधता आपकी संपत्ति को बचा सकती है लेकिन ध्यान केंद्रित करना आपकी संपत्ति को बना सकता है !

  • जब सब लालची हो जाते है तो हम डर कर बैठ जाते है और जब सब डर जाते है तब हम लालची बन जाते है !

  • सांख बनाने में 20 साल लगते हैं और उसे गवाने में बस 5 मिनिट ।अगर आप इस बारे में सोचेंगे तो आप चीजो को अलग तरह से सोचना शुरू कर देंगे!

  • लोगो को यह जानने में ज्यादा दिलचस्पी है कि मेरे पास कोनसी कार है। लेकिन यह बात कोई नही पूछता की में कोनसी किताबे पड़ता हु !

  • उस व्यवसाय में कभी निवेश ना करे जो आपकी समझ से बहार हो !

  • केवल वही खरीदिये जिसे आप खुशी के साथ अगले 10 सालो तक होल्ड कर सके !

  • दोनों पैरों से एक साथ कभी भी नदी की गहराई का परीक्षण नही करना चाहिए !

  • मैं कभी भी शेयर बाजार से पैसे बनाने की सोच नही रखता। में इस धारणा के साथ शेयर खरीदता हु की कल से अगले 5 साल तक के लिए मार्केट बन्द हो जाएगा !

  • पैसा तुम्हे अमीर बना सकता है पर , समय तुम्हे धनवान बनाता है !

  • मुझे हमेशा से पता था की में अमीर बनने जा रहा हु । मेने कभी इस बात पर शक नही किया !

  • सबसे महत्वपूर्ण बात यही है की अगर आप खुद को गड्ढे के अंदर पाते हो तो खोदना बन्द कर दीजिए !

  • मैं महेंगे कपड़े खरीदता हु लेकिन वो मेरे ऊपर सस्ते दिखते है !

  • मैं कभी भी 7 फुट दूरी को पार करने की नही सोचता हूं। में बस 1 फुट दूरी को ही देखता हूं और उसे पार कर लेता हूं !

  • हमे अपनी आदतों को टूटने से पहले ही काफी मजबूत बना लेना चाहिए !

  • व्यापार की कीमत थोड़ी कला और थोड़ा विज्ञान है!

  • पहला नियम यह है की कभी हार मत मानो ओर दूसरा नियम है कि कभी पहले नियम को मत भूलो!

  • ईमानदारी बहुत महेंगा उपहार है इसकी तुलना कभी घटिया लोगो से मत करो !

  • में एक बिज़नेसमैन होने की वजह से एक अच्छा निवेशक हु। और एक अच्छा निवेशक होने की वजह से बिजनेसमैन !

  • हमेशा लम्बे समय के लिए ही निवेश करे !

  • लहरों के बाहर जाने के बाद ही पता चलता है कि कोन नंगा तैर रहा है !

  • व्यापार की मूलभूत कीमत को जानने के लिए बहोत कुछ पड़ने की जरूरत पड़ती है !

  • आज का निवेशक कल की बढत से कभी फायदा नही उठाएगा !

  • वो घोड़ा जिसे टॉप 10 में रखा जा सकता है एक बेहतरीन घोड़ा होता है - न की एक बेहतरीन गणितज्ञ !

  • मोके कभी कभार आते है इसिलए जब भी आप मुनाफा कमाओ उसे बाल्टी में रखो छलनी में नही !

  • मैंने अनुभव किया है की बिज़नेस हमेशा उन्ही लोगो के साथ करो जो आपको पसंद करें  ओर आप जिन पर भरोसा कर सके !

  • रूल नंबर 1 कभी पैसा मत गवाईये । रूल नंबर 2 कभी रूल एक नंबर को मत भूलो !

  • जुनून के बिना आपके पास ऊर्जा नही होती और ऊर्जा के बिना आप कुछ नही कर सकते !

  • वारेन बफ़ेट कहते है मुझे जो चीज़ चाहिए वो में खरीद सकता हु । पर मेरे पास इतना टाइम नही है !


Post a Comment

if you have any dought . please let me know.

Previous Post Next Post