हेल्लो दोस्तो ,
आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे शानदार व्यक्तित्व के बारे में जिनको दुनिया की चमक धमक में कोई विश्वाश नही ।।उनका स्वभाव शुरू से शांत और शर्मिला रहा है जिन्होंने उद्योग जगत में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है हम बात कर रहे है सर रतन टाटा की। जी हां रतन टाटा ...
सर रतन टाटा उच्च विचारो ओर उच्च कोटि के व्यक्तित्व है सर रतन टाटा अविवाहित पुरुष है । वे आज भी दुनिया की चमक धमक से दूर मुम्बई के कोलाबा जिले में किताबो से भरे एक फ्लैट में रहते है । उनका मानना है की व्यापार का अर्थ सिर्फ मुनाफा कमाना नही है समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझना भी होता है ।
भारत सरकार ने रतन टाटा को उनके भारत की आर्थिक क्षेत्र में योगदान के लिये सन 2000 में पद्दम भूषण और सन 2008 में पद्दम विभूषण से सम्मानित किया ।
सर रतन टाटा ने अपने जीवन की कठिनाइयों ओर संघर्ष से भरी बहोत सारी बातो को बताया है जो में आप लोगो के साथ शेयर करने जा रहा हु।।जिन्हें पड़कर आपको निश्चित ही सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।।
- अगर आपमे बदलाव लाने की दृढ़ इच्छा ओर संकल्प है तो, आप बदलाव ला सकते हो !
- में सही निर्णय लेने में यकीन नही करता बल्कि, निर्णय ले कर उन्हें सही साबित कर देता हूं !
- यदि आप तेजी से चलना चाहते हो तो अकेले चलिए , लेकिन अगर आप दूर तक जाना चाहते हो तो साथ मिल कर चलिए !
- दुसरो की नकल करने वाला व्यक्ति कुछ समय के लिए आगे तो बढ़ सकता है किन्तु बहुत आगे नही!
- उन हजारो पत्थरो को अपने पास रख लो जो लोग तुम पर फेंकते है, फिर उन पत्थरो का इस्तेमाल एक बड़ी इमारत खड़ी करने में करो !
- हर काम को करने का एक निश्चित समय होता है और वो काम उसी समय मे खत्म कर लेना चाहिए , क्योंकि सही समय में किया गया कार्य हमेशा सही रहता है !
- जिस दिन में उड़ान नही भर पाऊंगा वो मेरे लिए एक बहोत दुःखद दिन होगा !
- में भारत के भविष्य को ले कर हमेशा उत्साहित रहता हूँ, क्योंकि मुझे लगता है ये एक महान क्षमता वाला देश है !
- कोई लोहे को नष्ट नही कर सकता सिर्फ उसकी जंग उसको खत्म कर सकती है ठीक उसी प्रकार कोई भी व्यक्ति किसी इंसान को बर्बाद नही कर सकता सिर्फ उसकी मानसिकता उसको बर्बाद कर सकती है !
- पेड़ काटने के पूर्व कुल्हाड़ी की धार देखी जाती है इसीलिए जब आठ घंटे में पेड़ काटना हो तो उसमें से 6 घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाने पर सफलता प्राप्त होने के अवसर बड़ जाते है !
- हम सब के पास समान प्रतिभा है और समान अवसर भी बस फर्क इतना है कि कोई अवसरों का लाभ उठाता है और कोई अवसरों को खो देता है !
- जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए उतार चड़ाव बहोत जरूरी है क्योंकि ECG में सीधी लाइन का मतलब "मौत" होता है !
- मैं उन लोगो की प्रशंसा करता हु जो बहुत सफल है। लेकिन अगर वो सफलता बहुत बेरहमी से हासिल की गई है तो में उस व्यक्ति की प्रशंसा करता हु किन्तु उसकी इज्जत नही कर सकता !
- मैं निश्चित रूप से किसी राजनीत पार्टी में शामिल नही होऊंगा । में एक साफ सुथरे बिजनेसमैन के तौर पर याद किया जाना पसंद करूँगा, जिसने सतह के नीचे की गतिविधियों में हिस्सा नही लिया और अपने जीवन मे काफी सफल रहा !
- ऐसी बहोत सारी चीजें है जो मुझे अगर दोबारा जीने का मौका मिला तो में उन्हें अलग ढंग से करना चाहूंगा। लेकिन में पीछे मुड़ के यह नही देखना चाहूंगा में क्या नही कर पाया !
- मेंने हमारी कम्पनी में ये बात भी रखी है की हमे बेबी स्टेप्स लेना छोड़ना होगा और ग्लोबली सोचना शुरू करना होगा। ये सचमुच मुझे बहोत मददगार लगा !
- हमे हमेशा सफल लोगो से प्रेरणा लेनी चाहिए की अगर वो सफल हो सकते है तो हम क्यों नही !
- मिशाल कायम करने के लिए हमे अपना रास्ता खुद बनाना होता है !
- आपको हर जगह सुनते और सीखते रहेना चाहिए !
- कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नही है !
- दुनिया मे करोड़ो लोग महेनत करते है फिर भी सबके परिणाम अलग अलग होते है क्योंकि इन सभी के पीछे महेनत करने का तरीका सबका अलग-अलग होता है !
- मेरे पास दो या तीन कारें है जो मुझे पसंद है,लेकिन आज प्रभावशाली होने के मामले में फेरारी सबसे अच्छी कार है जो मैंने चलाई है!
- ये दुनिया जरूरत के हिसाब से चलती है सर्दियों में जिस सूरज का इंतेज़ार होता है गर्मियों में उसी सूरज का तिरस्कार। आपकी कीमत तब तक है जब तक आपकी जरूरत !
Informative post on biography of different people.
ReplyDeletePost a Comment
if you have any dought . please let me know.