हेल्लो दोस्तो,
 आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जिनको आप सभी लोग बहोत अच्छी तरह जानते होंगे। उनका नाम सुनते ही लोगो में ऊर्जा ओर जोश भर आता है । दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है और लोगो में वे एक प्रेरणा स्त्रोत का काम करते है । हम बात कर रहे है बिल गेट्स की। जी हां बिल गेट्स...
  बिल गेट्स का जीवन शुरू से ही साधारण रहा है उनके जीवन वर्णन के बारे में में आपको एक शार्ट कहानी सुनाता हूं...
   एक बार की बात है बिल गेट्स एक होटल में लंच करने गए। लंच करने के बाद उन्होंने वेटर से बिल मंगवाया । बिल देते समय उन्होंने वेटर को 10 डॉलर की टिप भी दी , क्योंकि उन्हें उस होटल की सर्विस अच्छी लगी । 
जब वे बहार जा रहे थे तब वेटर उन्हें बड़े ध्यान से देख रहा था । बिल गेट्स को यह बात बहोत अजीब लगी और उन्होंने वेटर को अपने पास बुलाया और पूछा , तुम मुझे इस तरह से क्यों देख रहे हो। वेटर ने जवाब दिया की कुछ दिन पहले उनकी बेटी इसी होटल में डिनर करने आई थी और जाते जाते मुझे 100 डॉलर की टिप भी दी। लेकिन आप दुनिया के सबसे अमीर इंसान होते हुए भी मुझे केवल 10 डॉलर दिप दे रहे है।
 बिल गेट्स उस वेटर की बात सुन के हँसने लगे और उन्होंने वेटर को कहा की वो दुनिया के सबसे अमीर इंसान की बेटी है और मैं एक गरीब इंसान का बेटा हूं। मुझे मेरा अतीत हमेशा याद रहता है क्योंकि वो मेरा मार्गदर्शक था और में इसे कभी नही भूलता।
 इस कहानी से सिख यह मिलती है कि आप जीवन में कितने भी कामयाब क्यों ना हो जाओ , मगर आपको अपने अतीत नही भूलना चाइए। अगर आप अपना अतीत भूल गए तो आपके अंदर अहंकार जन्म ले लेता है जो आपके विनाश का कारण बनता है।
   बिल गेट्स की ऐसे ही ओर प्रेणादायक बाते है जो में आप लोगो के साथ शेयर करना चाहता हूं। इनको पड़े और अपने अंदर एक नया जोश भरे आलस छोड़े। ओर जल्दी से जल्दी कड़ी महेनत से कामयाब हो जाइए...




  • में पढ़ाई में कभी टॉपर नही रहा किन्तु सभी टॉपर आज मेरे employee है !

  • सफलता एक घटिया शिक्षक है यह लोगो मे ये सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नही हो सकते!

  • आप अपने जीवनकाल के लिए कुछ नही कर सकते है किंतु इसे मूल्यवान बनाने के लिए बहोत कुछ कर सकते है !

  • जीने के लिए बस एक पल ही काफी है बशर्ते आपने उसे किस तरह जिया !

  • जीवन एक पाठशाला है जहां हम अनुभव के आधार पर शिक्षा प्राप्त कर सकते है !

  • जीवन छोटा ही क्यों न हो, पर समय की बर्बादी से और भी छोटा हो जाता है !



  • अगर जीवन में कुछ करना और बनना चाहते हो तो सर्वप्रथम अपना लक्ष्य निर्धारित कीजिए वरना जीवन में उचित उपलब्धि प्राप्त नही कर पाओगें !

  • हमारा लक्ष्य निर्धारित करता है की हम क्या बनने जा रहे है !

  • आपने चाहे कितने ही लक्ष्य क्यों ना पूरे कर लिए हो अपनी निगाह दूसरे लक्ष्य पर टिका लो !

  • अगर तुम गरीब पैदा हुए तो ये तुम्हारी गलती नही है पर अगर तुम गरीब मर जाते हो तो ये तुम्हारी गलती है !

  • सफलता की खुशियां मानना ठीक है पर असफलताओ से सिख लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है !

  • जब आपके हाथ में पैसा होता है तो केवल आप भूलते हैं कि आप कौन हैं , लेकिन जब आपके हाथ खाली होते हैं तो पूरा संसार भूल जाता है कि आप कौन है !

  • बड़ी जीत के लिए कभी कभी आपको बड़े जोखिम उठाने पड़ते है !

  • अपने आप की तुलना किसी से मत करो अगर आप ऐसा कर रहे हो तो आप अपनी बेज्जती स्वयं कर रहे हो !

  • अगर आप अपने आप को अच्छा बना नही सकते तो कम से कम इतना तो कीजिए की आप अच्छे दिखे !

  • आपके सबसे असंतुष्ट कस्टमर ही आपके सीखने का स्त्रोत है!

  • धैर्य सफलता का एक महत्वपूर्ण अंग है !

  • हो सकता है आपके स्कूल ने विनर ओर लूज़र बताना छोड़ दिया हो, पर जीवन ने नही !

  • उम्मीद हमेशा पहेला स्तय है यदि लोगो का इसमे विश्वाश हो तो !

  • हर व्यक्ति को एक कोच की जरूरत होती है !

  • अक्सर आपको अपने नॉलेज पर विश्वाश करना होगा !

  • जब हम हार से सिखते है तो असफलता भी सफलता जैसी लगती है !

  • चाहे आप में कितनी ही योग्यता क्यों ना हो , केवल एकाग्र होकर ही आप सफलता प्राप्त कर सकते है !

  • मैं एक कठिन काम को करने के लिए हमेशा एक आलसी इंसान को चुनुंगा क्योकि आलसी इंसान उस काम को करने का एक आसान तरीका खोज लेता है !

  • बेवकूफ बन कर खुश रहिये ओर इसकी पूरी उम्मीद है की आप अंत में सफलता प्राप्त करेंगे !

  • निःसंदेह मेरे बच्चो के पास कंप्यूटर होगा पर पहली चीज़ जो वो प्राप्त करेंगे वो है बुक्स !


  • अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो लीडर वे लोग होंगे जो दूसरों को शशक्त बना सकें !

  • मेरा विश्वास है की यदि आप लोगो की समस्या का समाधान करोंगे तो लोग आपको ओर आपके प्रोडक्ट को अपनाने के लिए आकर्षित हो जाएंगे !

  • मैं परीक्षा में कुछ विषयो में फ़ैल हो गया। और मेरे सभी दोस्त पास हो गये !अब वे माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी में इंजीनियर है और मै माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी का मालिक !

  • हमे व्यापार जगत में पैर जमाने के लिए गूगल ओर बिंग जैसे ब्रांड से प्रेरणा लेनी चाहिए !

  • जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए आपको बड़े रिस्क लेना पड़ेंगे !




1 Comments

if you have any dought . please let me know.

Post a Comment

if you have any dought . please let me know.

Previous Post Next Post