हेल्लो दोस्तो ! 
      आज हम बात करने जा रहे है दुनिया के सबसे क्रांतिकारी व्यक्ति के बारे में ,जो पूरी दुनिया को बदलने की जिद्द लेकर आगे बढ़ते जा रहा है हम बात करने जा रहे है एलोन मस्क की जी हाँ एलोन मस्क !   
  एलोन मस्क में बचपन से ही दुनिया को बदलने की जिद्द थी और आज इसी जिद्द को वे अपने जूनून से पूरा करने में लगे है !   
 एलोन मस्क एक कामयाब इंजीनियर ओर बिज़नेस मेन है  वे दुनिया मे भलाई के काम के लिए ओर मानवता की भलाई के लिए बदलाव लाना चाहते है उनके कुछ मुख्य प्रोजेक्ट है जैसे मंगल ग्रह पर मानव बस्ती बनाना , संस्टेबल एनर्जी के माध्यम से दुनिया मे ग्लोबल वार्मिंग कम करना आदि !
एलोन मस्क ने कई सारी कंपनिया बनाई है  जैसे Spacex , Tesla , neuralink , X.com (paypal)  आदि ।। आज के आर्टिकल में हम एलोन मस्क के दुनिया बदलने वाले आत्मविश्वाश से भरे विचारो के बारे में बाते करने जा रहे है !





  • लम्बे समय तक नाराज रहने के लिए जिंदगी बहोत छोटी है !

  • या तो में लोगो को सफल बनके देख सकता हु या खुद सफल बनके उसका हिस्सा बन सकता हु!

  • नई चुनौतियों से डरो मत बल्कि मुस्कुराते हुए उनका स्वागत करो !

  • में मंगल ग्रह पर मरना चाहूंगा कार ऑक्सीडे में नही !#motivation

  • धैर्य एक बहुत बड़ा गुण है और में इसे सिख रहा हु !#passion

  • में अपने सपनो ओर अपने भविष्य के लिए पागल हु अगर आपको भी अपने जीवन मे कुछ करना है तो पागल बनना पड़ेगा !

  • अगर कुछ बेहद जरूरी काम है भले ही सब आपके खिलाफ हो फिर भी उसे करना चाइए !


  • चाहे जैसे भी हो हालात में सबको देता मात बड़ी सोच से ही दुनिया मे बनती है ओकात !

  • सफल इंसान वही है जो हर situation को अच्छी तरह संभाल सके !

  • अपने अंदर जीत का जुनून होना चाइए फिर मुश्किलों की क्या ओकात !

  • Business शुरू करने के पहले आपका goal कंपनी खड़ी करने का नही होना चाहिए, दुनिया मे कुछ बदवाल का उद्देश्य होना चाहिए !

  • व्यक्ति तब बेहतर काम करता है जब उसे अपने लक्ष्य के बारे में पता हो की वह क्या है !

  • मेरी बड़ी गलती यह है की मैं किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व को न देखकर उसकी प्रतिभा को अधिक महत्व देता हूँ !

  • चलो कुछ अलग सोचते है और एक ऐसा कल्चर विकसित करते है जहाँ अच्छी सोच को प्रोत्साहन मिले और फ़ैल होना ठीक समझा जाए !

  • आप एक ही टोकरी में सारे अंडे रख सकते है जब तक आप टोकरी को पूरी तरह से कण्ट्रोल कर सकते हो तब तक !

  • हम सभी ऐसा भविष्य चाहते है जहाँ हम चीजो के बेहतर होने की उम्मीद करते है , ऐसा नहीं जहाँ आप चीजो के बदतर होने की उम्मीद करे !

  • कभी भी नयी चीजे करने से डरो मत, बल्कि डट कर सामना करो !

  • सुबह उठते ही आप ये सोचते है कि Future बेहतर रहने वाला है, तो ये एक अच्छा दिन है !


  • कुछ लोग बदलाव को पसंद नहीं करते, लेकिन अगर दूसरा रास्ता बर्बादी का हो तो आपको बदलाव को अपना लेना चाहियें !

  • अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको प्रेरित होना होगा, वरना आप खुद को दुखी कर लेंगे। ओर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के पहले ही हार जाओगे !

  • एक कंपनी महान तब बनती है, जब उसके उत्पादक महान होते हैं !

  • कहते हैं की नासा में असफलता के लिए कोई जगह नहीं हैं, असफलता यहाँ एक विकल्प है, अगर कोशिश असफल नहीं हो रही है यानि आप पूर्ण रूप से कोशिश नहीं कर रहे हो !

  • जब हेनरी फोर्ड ने सस्ती और विश्वसनीय कार बनाई तो लोगों ने कहा था की घोड़े में क्या दिक्कत है ? ये उन्होंने एक बड़ा दाव लगाया था ।और वो सफल हुए थे !

  • मैं जो कुछ कहता हूँ अक्सर वो हो जाता है, भले ही समय पर न हो, लेकिन अक्सर हो जाता है !

  • मैं समय की कीमत शुरू से समझता हूँ , और यकीन मानिये मैंने इस विषय पर कोई पुष्तक नहीं पढ़ी है !

  • PayPal से जाते समय मैंने सोचा, अच्छा और कौन – कौन  सी प्रॉब्लम हैं जिनकी मानवता के भविष्य को प्रभावित करने की सबसे अधिक सम्भावना है ? मैंने इस नज़रिये से कभी नहीं सोचा कि पैसा बनाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है !

  • चलिए आम चीज़ों से हटकर सोचें, एक ऐसा वातावरण बनायें जहाँ इस तरह सोच को प्रोत्साहन मिले और पुरुस्कृत किया जाये, और जहाँ असफल होना भी ठीक हो !

  • Elon Musk इंसानी दिमाग को कंप्यूटर के साथ लिंक करने पर लगातार काम कर रहे हैं

  • अगर मेरे रहते इंसान मंगल ग्रह पर नहीं उतरे तो मुझे निराशा होगी !



1 Comments

if you have any dought . please let me know.

Post a Comment

if you have any dought . please let me know.

Previous Post Next Post