हेल्लो दोस्तो,
  आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसी सख्शियत की जिनका परिचय आप सब लोग जानते है अगर आप मोबाइल और लैपटॉप यूज़ कर रहे है तो आप उनको अवश्य ही जानते होंगे हम बात कर रहे है स्टीव जॉब्स की । जी हाँ स्टीव जॉब्स ...
 स्टीव जॉब्स की बचपन से ही पढ़ाई में रुचि नही रही पर मन मारकर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की ओर कॉलेज में एडमिशन ले लिया किन्तु मात्रा 6 महीनों में इन्होंने अपना कॉलेज छोड़ दिया और अपने पिता के साथ काम करने लग गए ।।।इन्हें बचपन से ही इलेक्ट्रॉनिक में रुचि रही और इन्होंने अपना पहेला कंप्यूटर बनाया जिसका नाम एप्पल(APPLE) रखा और इनका कंप्यूटर बहोत पसंद किया गया ओर यहा से इन्होंने टेक्नॉलोनी के क्षेत्र में क्रांति ला दी !
स्टीव जॉब्स ने यही से अपने कैरियर की सुरुआत करी ओर इन्होंने आpple के ipad ओर मोबाइल (iphone) बनाए। जो लोगो में पसन्द किए जाने लगे और इस प्रकार इन्होंने अपने हर एक सपने को सच कर दिखाया ओर 10 साल में Apple विश्व की सबसे श्रेष्ठ कंपनी बन गई । 
दोस्तो उन्होंने नीचे अपने जीवन के आत्मविश्वास से भरी बातो को आपके सामने रखा जिन्हें पड़ कर आप के अंदर अपने कार्य के प्रति जुनून ओर आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप जल्द सफल होंगे ! 





  • महान काम करने का एक मात्र तरीका यही है की आप अपने काम से प्यार करो !

  • सफलता एक रात में नही मिलती उसके पीछे न जाने कितने वर्षो का संघर्ष ओर कड़ी महेनत लगी होती है !

  • अपने ग्राहकों को एक अलग तरह का अनुभव दो !

  • सफलता के लिए खुशी मनाना अच्छा है किन्तु असफलताओं से सिख लेना भी जरूरी है !

  • कब्रिस्तान में मेरे लिए सबसे अमीर आदमी होना मायने नही रखता , रात को सोने से पहले मेने कुछ अच्छा काम किया इससे मन का प्रसन्न होना ये मेरे लिए मायने रखता है !

  • जो इतने पागल होते है जिन्हें लगता है की वे दुनिया बदल सकते है अक्सर बदल देते है !

  • आपके पास सीमित समय है इसे दुसरो के जैसा जीवन जीने में बर्बाद मत कीजिये !

  • जीवन मे मिलती रही चुनोतियाँ लेकिन कमजोर नही हुए होंसले !

  • अगर आप हर दिन ऐसे जियें जैसे कि वो आपकी ज़िन्दगी का आखिरी दिन है, तो एक दिन आप ज़रूर सही हो जायेंगे !

  • Creativity बस चीजो को जोड़ना है !

  • महान काम करने का केवल एक ही तरीका है, वो करो जिसे तुम करना पसंद करते हो. अगर तुम्हे अभी तक वो नहीं मिला है, तो खोजते रहो. समझौता मत करो !

  • महत्वपूर्ण होने के लिए चीजों का दुनिया बदलना ज़रूरी नहीं है !

  • कभी-कभी ज़िन्दगी आपके सर पर ईंट से वार करेगी ,लेकिन आप अपना विश्वास मत खोइए !

  • कभी-कभी जब आप inovate करते हैं, आपसे गलतियाँ हो जाती हैं. ये सबसे अच्छा है कि आप उन्हें जल्द स्वीकार कर लें, और अपने अन्य inovation को सुधारने में लग जाएं !

  • Apple iphone के हर विज्ञापन में 9:41 का समय दिखाया जाता है !

  • बहुत से काम करने से अच्छा होगा की एक ही काम को किया जाए और उसमें अपना 100% दिया जाए !

  • .....क्योंकि शायद मौत ही इस जिंदगी का सबसे बड़ा अविष्कार है !

  • मुझे reject कर दिया गया है, लेकिन में अभी भी प्यार में हु !

  • में सुकरात के साथ एक दोपहर बिताने के लिए अपनी सारी तकनीक दे दूंगा !

  • मैं सोचता हूँ कि यदि आप कुछ कर रहे हैं और वो अच्छा हो जाता है तो आपको इस कार्य पर अधिक विचार करने की बजाए कुछ और आश्चर्यजनक करना चाहिए। अगले कार्य के लिए विचार कीजिए !

  • यदि आप किसी चीज़ से प्रेम नहीं करते तो आप अतिरिक्त मील तक नहीं जायेंगे सप्ताह के अंत में अतिरिक्त कार्य नहीं करेंगे और वर्तमान स्थिति को चुनौती नहीं देंगे। इसीलिए अपने आप , अपने सपनो ओर अपने काम से प्यार करो !

  • ग्राहक से ये नहीं कहें कि वो जो पसंद करता है उसे बनाकर देंगे क्योंकि जब तक हम उस वस्तु का निर्माण करेंगे वो कुछ और पसंद करने लगेगा !

  • मुझे यकीन है की सफल और असफल उद्धमियो में आधा फर्क तो केवल दृढ निश्चय (संकल्प)ही है !

  • महान लोगों और उत्तम उत्पादों का अंत कभी नहीं होता है !


 स्टीव जॉब्स की महत्वपूर्ण प्रेणादायक वाक्य :- मनुष्य अपने भाग्य का विधाता स्वयं है यह वाक्य बताता है कि यदि मनुष्य चाहे तो स्वयं असंभव को संभव कर सकता है आपका भाग्य,आपके कर्म सिद्धांत,दुसरो की सहायता यह सब अपनी जगह सही हो सकते है| लेकिन यह भी सत्य है की मनुष्य अपनी संकल्पशक्ति के सहारे भाग्य को भी बदल सकता है| बहुतों ने ऐसा कर दिखाया है और बहुत लोग आज कर रहे है,और आगे भी करेंगे सब कुछ तुम्हारे अन्दर है ।  फिर तुम्हे किसके सहारे की जरूरत है इसलिए उस कार्य में लग जाइए जिसे आप करना चाहते है !



Post a Comment

if you have any dought . please let me know.

Previous Post Next Post