हेल्लो दोस्तो ,
 आज हम बात करने जा रहे है एक ऐसे व्यक्तित्व के बारे में जिन्होंने उद्योगपति जगत में अपनी एक अलग ही नीव रखी है और अपने अलग अंदाज ओर अलग तरीके से कार्य करने के तरीकों से युवाओं को अपनी और आकर्षित किया है हम बात कर रहे है इस सदी के और भारत के सबसे क्रांतिकारी व्यक्ति के बारे में जिनका नाम है मुकेश अम्बनी । जी हां मुकेश अम्बनी .....
     एक उद्योगपति ओर रियाइंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बनी चाहते तो  अपने पुरखो की दौलत पर ऐश कर सकते थे किंतु उन्होंने अपने पिताजी धीरुभाईं अम्बनी की दौलत पर गुरुर ओर नाम का फायदा उठाये बगैर अपनी एक अलग छवि भारत में बनाई । ओर आप एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर आपके सामने आए है।
  इनके कार्य करने का तरीका बहोत अलग होता है जो युवाओ को एक नई दिशा देने का कार्य करता है 
मुकेश अम्बनी सिर्फ इंडिया के ही नही विश्व के सबसे सफलतम व्यापारियों में से एक हैं। ये इस वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमेन ओर एमडी के रूप में कार्य कर रहे है इनके पास इतनी सम्पति है कि जिसका अनुमान   लगाना मुशिकल है। 
मुकेश अम्बनी ने अपने जीवनकाल में हमेशा अपने पिताजी धीरुभाई अम्बनी को फॉलो किया है और उनके तरीको से बिज़नेस में सफलता प्राप्त करी है ।
 मुकेश अम्बनी ने अपने जीवन के प्रेणादायक विचारों को बताया है जिससे युवाओ को प्रेरणा मिले और वो सफल हो सके।। 
नीचे आपको मुकेश अम्बनी के अनमोल विचारो को बताया गया है !






  • हम सभी, हर समय लगातार संघर्ष करते रहते हैं, क्योंकि हम जो चाहते हैं, वो कभी नही पाया। महत्वपूर्ण बात जो मैंने सीखी है, वह हैं: हार नही मानना ,क्योंकि हम कभी भी पहले प्रयास में सफल नहीं होते हैं  

  • लगातार महेनत करते रहो एक दिन जरूर सफल होंगे !

  •  रिश्ते ओर विश्वास यही  जीवन का आधार है !

  • मैं यह नहीं कहता कि महत्वाकांक्षा उद्यमियों के शब्दकोश में नहीं होनी चाहिए। लेकिन हमारी महत्वाकांक्षा यथार्थवादी(realistic) होनी चाहिए। आपको यह महसूस करना होगा कि आप सब कुछ  कर सकते हो !

  • हमे हमारे लक्ष्यों को हासिल करना महत्वपूर्ण है, किसी भी कीमत पर !

  • खुद की धुन में नृत्य करें और जीवन में कुछ रिस्क ले, क्योंकि वो अक्सर रिस्क लेने वाला ही होता हैं, जो इतिहास के पन्नों को बदलता है और लाखों जिंदगियो के कल्याण में योगदान देता है !

  • यह ध्यान रखना जरूरी हैं कि कोई भी रातो रात सफल नहीं हुआ हैं। आपको समर्पित और एकचित्त होने की जरूरत होगी, ओर कड़ी महेनत करना पड़ेगी !

  • आशावाद की धुन के साथ अपने दिमाग को भरे , हमेशा posative रहो !

  • मुकेश अम्बानी हमेशा मीडिया से दूर रहते है उनका मानना है की जब काम बोलता है तो उनको बोलने की जरूरत नही पड़ती है !

  • मुकेश अम्बानी अपने पिता धीरुभाईं अम्बानी को ही अपना गुरु मानते थे , जो यह मानते थे की पेसो के पीछे भागने से ही कोई बड़ा बिजनेसमैन नही बनता । मुकेश अम्बानी ने भी इसी मंत्र को follow किया !

  • जब काम की बात आती है तो मुकेश अम्बानी अपनी self learning पर ज्यादा ध्यान देते है उन्होंने छोटी उम्र में कई परेशानियों का सामना किया है इसीलिए उनका मानना है की हर परिस्थिति में लड़े आप जरूर कामयाब होंगे !

  • जो बीच दौड़ में ही आराम करें सफलता उनके लिए नही होती है , compitition की इस दौड़ में market किसी के लिए नही रुकता । इसलिए सफलता की भूख होना चाइए तभी मंजिल तक पहुँचा जा सकता है !

  • Business की ग्रोथ के लिए आपको पहले मार्केट ओर उसकी डिमांड को समझना होगा ,अगर आपसे बहेतर product मार्किट में पहले से है तो अपने product को ओर improve करे फिर कॉम्पिटिशन में उतरे !

  • आपकी टीम की बात हो या compitition की आपको हमेशा अपना 100% देना होगा ,समझेंगे नया सोचेंगे तभी तो future के लिए तैयार होंगे । कैबिन में बैठे बैठे आप कभी नही जीत सकते !

  • मेरे पिता को प्रकृति के प्रति एक बड़ा जुनून था. वास्तव में, मैंने उन्हीं से प्रकृति से प्यार करना सीखा. उन्होंने हमेशा प्रकृति संरक्षण की वकालत की. मेरे पिता ने मुझमें भी यह चीज डाली !

  • मुझे मेरे काम से बहोत प्यार है इसीलिए जब भी में काम करता हु मुझे थकान महसूस नही होती !

  • मुझे यह लगता है कि हमारे  मौलिक धारणा यह है कि हमारा विकास जीवन का एक तरीका है और हमें हमेशा विकासशील ही बने रहना चाहिए !

  • में जब भी मेंरे पिता के बारे में सोचता हु, तब में गर्व महसूस करता हु !

  • जो एनर्जी आज की जनरेशन में दिख रही है अगर वो हमारी जनरेशन में होती.....तो इंडिया आज सबसे आगे होता !

  • अगर आपको बचपन से ही बताया गया की ऐसे सपने क्यों देखते हो जो पूरे नही हो सकते तो यह गलत है , हर सपना पूरा होता है बस सपनो के पिछे भागने की जिद्द होनी चाहिए !

  • मुकेश अंबानी का यह Rules Of Success हमेशा याद रखें ; यदि आप सपने ही नहीं देखेंगे तो उन्हें पूरा कैसे करेंगे। हाँ सपने देखना और उन्हें पूरा करने का प्रयास न करना गलत है। आपके द्वारा किया गया प्रयास ही आपके सपनों को पंख लगता है।

2 Comments

if you have any dought . please let me know.

Post a Comment

if you have any dought . please let me know.

Previous Post Next Post